कौन हूँ मैं
कंहा जाना है मुझे
क्या खोया है
क्या पाना है
ये दर्द का सैलाब
क्यों है मेरे भीतर
किसे पुकारता हूँ
मैं हर पल
कौन है मेरा
क्या चाहिए मुझे उससे
किसकी याद करती है मुझे
बेचैन
किसकी याद मैं हूँ मैं
दिन रैन
इन्ही प्रश्नों का बोझ लेकर
चलता ही जा रहा हूँ
थक गया हूँ उत्तर नहीं मिल रहा
पर पूछता ही जा रहा हूँ
किससे पूछ रहा हूँ
क्यों पूछ रहा हूँ
क्या कभी अंत होगा इन प्रश्नों का
कब होगा
कैसे होगा
क्या हल है भी इन प्रश्नों का
कभी मिला है किसी को
हल इनका
शायद
तभी होगा इनका अंत
जब मिल जाऊँगा उस अंतहीन मैं
हो जाऊँगा बेअंत
न हस्ती रहेगी
न बस्ती रहेगी
न मैं ही रहूँगा
न प्रश्न रहेंगे
न कहने वाला रहेगा
न कहावत रहेगी न सुनने वाला रहेगा
वो एक ही रहेगा
बस एक ही रहेगा
hiii madan aunty.. very nicely written.. n the last 2 lines r THE best :)
ReplyDeleteHello,
ReplyDeleteIts very good and true what you have written.... we just need to realise that questioning the mere existence will just complicate things, so its better to just face whatever good or bad comes ur way and enjoy what you already have.
this is exactly what goes on in my confused head so many times.. but look how clearly and simply you have put it down...!
ReplyDeleteAmazingly good
:)